News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर के हरिपुरधार में खाद्य आपूर्ति निगम की उचित मुल्य की दुकान में खराब राशन मिलने पर लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बाद, आज जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पवित्रा पुंडीर ने सम्बन्धित उचित मुल्य की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत टिकरी डकासना के प्रधान मदन राणा, पूर्व चेयरमैन सहीराम चौहान व दैनिक भास्कर के प्रेस रिपोर्टर भीम सिंह ठाकुर भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।
पवित्रा पुंडीर ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले गंदम तथा अन्य राशन जैसे आटा चावल, दाल, चीनी व खाद्य तेल का निरीक्षण किया व निरीक्षण के दौरान सभी वस्तुएं सही पाई गई है।
उन्होने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा वापिस की गई गंदम के निरीक्षण के बाद पाया गया कि समाचार पत्र में दर्शाई गई फोटो और वास्तविक रूप में वापस किए गए गंदम में काफी अंतर पाया गया है। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित उचित मूल्य की दुकान से मौके पर गंदम और आटे का नमूना भी लिया गया और विश्लेषण के लिए निदेशालय को भेजा गया है।
पवित्रा पुंडीर ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करते समय पूरे राशन की गुणवत्ता की जांच परख करने के बाद ही राशन ले।
Recent Comments