News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
बाहती विकास युवा मंच – सिरमौर के द्वारा होमोपैथी के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉक्टर रोहताश नागिया, रित्तिका नागिया व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
डॉक्टर नागिया ने कॉरोना महामारी के इस भयानक दौर में लगभग 20000 लोगों को निशुल्क होमोपैथी दवाई देकर ठीक किया है।
युवा मंच के संयोजक भजन चोधरी ने कहा कि उनके द्वारा दी जाने वाली दवा असरदार हैं व इसका कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं हैं. पांवटा साहिब में बहुत से उदाहरण हैं जोकि कॉरोना सहित अन्य भयानक बीमारियो की चपेट में आने के बावजूद भी आज स्वस्थ हुए हैं. बहुत सारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी पॉजिटिव आने उपरांत उनकी दवाई से ठीक हुए हैं ।
हिमाचल प्रदेश की सरकार में बहुत सारे मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव आने के दौरान उनके द्वारा दी गई होम्योपैथी दवाई को प्रयोग कर चुके हैं, और जिनको की लाभ भी मिला है.
युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा की सरकार को डॉक्टर नागिया जी की के द्वारा दी जाने वाली दवाई को प्रदेश में वितरित करना चाहिए, जिसके लिए डॉक्टर साहब किसी भी प्रकार के प्रयोग के लिए तैयार हैं. ऐसे भयानक दौर में उनकी दवाई प्रदेश के लिए जीवनदायिनी साबित होगी. युवा मंच मान्य मुख्यमंत्री जी को इस बारे में ज्ञापन प्रेषित करेगी की डॉ नागिया द्वारा किया गया शोध दवाई के माध्यम से पूरे हिमाचल प्रदेश के हर घर में पहुंचना चाहिए. यह पांवटा विधानसभा के साथ-साथ पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व व गौरव की बात होगी .
इस मौके पर संयोजक भजन चौधरी, अध्यक्ष सुनील चौधरी, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सहसचिव लखवीर सिंह, कानूनी सलाहकार नरेश चौधरी, प्रैस सचिव दिनेश कुमार उपस्थित रहे।
Recent Comments