News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
वीरवार से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन जिले की 259 पंचायतों में से कई जगह पर प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए सैकड़ों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए भी उम्मीदवार मैदान में उतरे। जिले में जिला परिषद के लिए 24 लोगों ने अपने-अपने नामांकन भरे। पांवटा साहिब में सबसे अधिक सात नामांकन भरे गए। नाहन में तीन, संगड़ाह में पांच, राजगढ़ में तीन, शिलाई में दो और सराहां में तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे। नाहन ब्लॉक में बीडीसी के लिए पहले दिन 20 लोगों ने चुनावी ताल ठोकी।
जिला परिषद वार्ड नंबर 16 शिलांजी से निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कंवर ने नामांकन भरा। वार्ड नंबर 17 देवठी मझगांव से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुनील ठाकुर व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विनय भगनाल ने चुनावी ताल ठोकी। राजगढ़ क्षेत्र के दो जिला परिषद वार्डों शिलांजी व देवठी मझगांव से इस बार तिकोने मुकाबले की उम्मीद है। नाहन में जिला परिषद के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए। इनमें कालाअंब से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राधा चौहान ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय नाहन में पहुंचकर पर्चा दाखिल किया।
वहीं, ददाहू से तपेंद्र मैदान में उतरे। जोगिंद्र उनके कवरिंग केडिटेट बने हैं। नौहराधार जिला परिषद वार्ड से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पृथ्वी चौहान, संगड़ाह से भाजपा समर्थित सीमा कन्याल, कांग्रेस समर्थित लता भारद्वाज और आशा ने नामांकन भरा। शिलाई में आज ग्वाली वार्ड से रूपा देवी और चमेली देवी ने नामांकन भरे। जबकि पांवटा साहिब में सात लोग मैदान में उतरे हैं।
पांवटा साहिब में वीरवार को प्रथम दिन जिला परिषद सीटों के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमे जिला परिषद कमरऊ वार्ड-6 सीट के लिए वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में रीता देवी (30), सुमति देवी (42) व मीरा देवी (26) शामिल रही। भगानी वार्ड-7 सीट से प्रेमलता(67) ने नामांकन भरा। बद्रीपुर वार्ड-8 सीट सरवन कुमार(37) तथा जिला परिषद की माजरा वार्ड-9 सीट से पुष्पा देवी (66) तथा रामपुर भारापुर सीट पर मनीष चौहान(34) व लाल सिंह(51) ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर, एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने पुष्टि की है।
Recent Comments