News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश अब कोहरे से जम गया है और हिमाचल शीतलहर की जकड़ में आ गया है। प्रदेश के 10 शहरों में तापमान माइनस में चल रहा है। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य जगह पर न्यूनतम तापमान एक डिग्री बना हुआ है।
मौसम विभाग की मानें, तो 28 दिसंबर तक मौसम के साफ व शुष्क रहने का अनुमान है और इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जबकि शनिवार को मौसम बादलनुमा रहा और अधिकांश समय बादलों ने आसमां पर डेरा डाले रखा।
हिमाचल शीतलहर की जकड़ में ,मौसम विभाग का कोई अलर्ट जारी नहीं

Recent Comments