न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
बरसात के महीने में महाविद्यालय हरिपुरधार में पिछले तीन दिनों से पीने का पानी नही मिलाने से छात्रों को परेशानी, विद्यालय के स्थानीय छात्रों ने प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन । सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप चुके छात्रों अंजना, उमा दत्त, सुनील शंकर व नीलम आदि छात्र-छात्राओं ने यहां जारी बयान में कहा कि, आईपीएच विभाग के ठेकेदार द्वारा जहां महाविद्यालय की करीब 68 लाख की उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य पिछले दो साल से लंबित रखा गया है, वहीं कॉलेज के मैदान में लगे सार्वजनिक नल में करीब चार महीने से पानी नहीं आ रहा है।
छात्रों ने कहा है की हांलांकि मां भंगाइणी मंदिर समिति द्वारा गत वर्ष से कॉलेज को गाड़ी अथवा टेंकर से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है, मगर तीन दिनों से किन्हीं कारणों से उक्त सप्लाई भी बंद है। पानी न होने के कारण महाविद्यालय के सार्वजनिक शौचालय तीन दिनों से बंद है, जिसके कारण छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। छात्रों ने कालिज को हेंडओवर होने से पहले ही कॉलेज के खेल मैदान की दो दीवारें क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा भी ज्ञापन में उठाया।
मांग पत्र की प्रति के साथ जारी बयान में छात्रों ने दोनों समस्याओं का जल्द समाधान न होने की सूरत में प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। आईपीएच के सहायक अभियंता नोहराधार एएम रहमान ने बताया कि, हरिपुरधार महाविद्यालय की पेयजल योजना के ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा बरसात चलते फिलहाल बंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि, कालिज परिसर में एक कनेक्शन देकर पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है तथा उन्हें यहां कईं दिन से पानी बंद होने की जानकारी नहीं मिली थी।
व्ही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त उक्त कॉलेज के खेल मैदान की सुरक्षा दीवार की जल्द मुरम्मत करवाई जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रविन्द्र शर्मा ने कहा कि, छात्रों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर आगामी कार्यवाही के लिए आईपीएच तथा लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि, तीन दिनों से चौकीदार पीने के लिए पानी ढो कर ला रहे हैं।
Recent Comments