News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली )
कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 24,248 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 425 लोगों की मौत भी हो गई। भारत में अबतक कोरोना के कुल मामले 6,97,413 हो गए हैं। इसमें से 2,53,287 सक्रिय मामले हैं जबकि 4,24,433 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के मामले रविवार को रूस से भी ज्यादा हो गए और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गया।
तमिलनाडु में 3827 नए मामले, 61 लोगों की मौत
तमिलनाडु में आज 3827 नए मामले दर्ज किए गए और 61 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,14,978 हो गई है, जिनमें 46,833 मामले सक्रिय हैं और 1571 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
Recent Comments