News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 272 नए मामले आए हैं। चंबा जिले में 15, ऊना 9, सिरमौर 23, बिलासपुर 17, कुल्लू 14, लाहौल-स्पीति 3, मंडी 14, सोलन 59, किन्नौर 5, हमीरपुर 3, शिमला 59 और कांगड़ा में 51 नए मामले आए हैं। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मंडी जिले में सुंदरनगर से संबंधित पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर समेत 10 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। पूर्व मंत्री की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त के अलावा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 14747 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 3573 हैं। अब तक 10971 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मंगलवार को 364 और मरीज ठीक हुए है । 178 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Recent Comments