News portals-सबकी खबर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 83,809 नए मामले सामने आए, जबकि इससे पहले नौ सितंबर से 13 सितंबर तक कोरोना संक्रमितों की दैनिक वृद्धि 90 हजार से अधिक रही।
देश में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 लाख से पार हो गया। वहीं 39 लाख से ज्यादा संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी। उधर, कोरोना महामारी की दिनों-दिन विकराल होती स्थिति के बीच कुछ राहत की बात यह रही कि पांच दिन के बाद संक्रमण के 90 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं।
देश में प्रति दिन आ रहे 90 हजार के करीब कोरोना मामले
नौ सितंबर को 95735, दस को 96551, 11 को 97570, 12 को 94372 और 13 सितंबर को 92071 मामले सामने आए। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 79,292 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर बढ़कर 78.28 प्रतिशत हो गई है। इसी अवधि में 1,054 मरीजों की मौत हो गई। देश में सक्रिय मामले 20.08 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.64 फीसदी है।
Recent Comments