News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बस अड्डा बाजार संगड़ाह में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह की आखरी सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय लोक गायकों ने भजन व सिरमौरी भक्ति गीतों से वाहवाही लूटी। भाजपा नेता एंव स्थानीय कलाकार प्रताप सिंह तोमर ने
राम से बड़ा राम का नाम,एरी मैं तो प्रेम दिवानी व कौन करत तोरी बिनती पिहरुआ गाकर पूरा माहोल भक्तिमय बना दिया। गुरुदेव मेरी नैया उस पार लगा देना के बाद सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तबला वादक सुरेंद्र धीमान ने अवसर बीता जाए मन रे, खाली पिंजरा पड़ा रह जाएगा व जगत मे कोई न परमानेंट गाया। पंडित विजय शर्मा ने पहाड़ी भाषा में प्रस्तुत भजन जुगो जुगो रा भोला रे शिव तेरा नाम जपना व हाय रे हाय कृष्णा तोंय एरी कैरी मुरली बजाई रे पर दर्शकों ने जमकर नृत्य किया। महाविद्यालय संगड़ाह के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा ने सारे जग के मालिक तेरा ही है सहारा व रेणुका मांइए महामाइए तेरी जय जय कार गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिरमौरी लोक गायक दीपक चौहान एवं हरिचंद चौहान ने पहाड़ी भजन प्रस्तुत किए। इसके अलावा विणा कपिला, सुरजन चौहान, गोपाल, विजय चौहान आदि ने भी भजन प्रस्तुत कर समा बांधा।
Recent Comments