News portals- सबकी खबर (नाहन )
रेणुका जी मे अंतरराष्ट्रीय मेला 2021 के चौथे दिन खेल प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। महिला वर्ग में कबड्डी का फाइनल मैच स्पोट्र्स अकेडमी शिलाई बनाम महारानी लक्ष्मीबाई स्पोट्र्स अकेडमी लूदाना जींद हरियाणा के बीच हुआ, जिसमें शिलाई की टीम 60-34 से विजयी रही।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अतिरिक्त उपायुक्त ने मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। उपमंडल अधिकारी नाहन एवं सदस्य सचिव श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड रजनेश कुमार व तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान भी उपस्थित रहे। इससे पहले प्रात:कालीन आयोजित की गई खेल गतिविधियों में सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा उपस्थित रहीं।
मंगलवार को महिला वर्ग में कबड्डी के चार मैच आयोजित किए गए तथा पुरुष वर्ग में वालीबॉल व कबड्डी के मैच खेले गए। खेलों के आयोजन के साथ-साथ भाषा कला व संस्कृति विभाग के सौजन्य से दो दलों जिनमें मां बालासुंदरी रतन वादक सांस्कृतिक दल कांटीमश्वा पांवटा साहिब तथा दया राम वाद्य दल बकरास शिलाई के कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति भी दी गई।
Recent Comments