News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
महाशिवरात्रि पर पांवटा साहिब में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पांवटा में शिव मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था। यहां के शिवालयों में सुबह चार बजे से ही भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे।
मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। यहां के पातलियों स्थित पातलेश्वर मंदिर में भक्तों ने शिवलिंग का दूध, दही, शहद, शक्कर, घी आदि के साथ जलाभिषेक किया और भोले शंकर से सुख-समृद्धि की कामना की। पातालेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधान दाता राम चौहान व प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह राठौर ने कहा कि मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी थी। पांवटा उपमंडल के मंदिरों में सुबह चार बजे शिवलिंग मंगल स्नान हुआ। सवा सात बजे शिवजी की आरती के बाद सवा आठ बजे ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर पांवटा के बद्रीपुर शिव मंदिर, तारुवाला शिव मंदिर, बांगरण शिव मंदिर, मतरालियों शिव मंदिर, पीपलीवाला शिव मंदिर, बातापुल मंदिर के अलावा गिरिपार के सहस्त्रधारा, धौलीढांग, डांडेश्वर महादेव मंदिर डांडा, कफोटा, शिल्ला, गिरनौल, टिंबी, अड़ावंला आदि शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को मंदिरों में मंदिर कमेटियों की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उधर पातलियों में इस मौके पर दो दिवसीय मेले का आयोजन शुरू हो गया है, जो शनिवार को विधिवत संपन्न होगा।
Recent Comments