Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

मतदान केंद्र में मोबाईल फोन को ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और सभी मतदान अधिकारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर निर्वाचन के इस महत्वपूर्ण दायित्व को निभाऐं- डीडी दास

न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर (राकेश नंदन –  नाहन ब्यूरो )

मतदान केंद्र में मोबाईल फोन को ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और सभी मतदान अधिकारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर निर्वाचन के इस महत्वपूर्ण दायित्व को निभाऐं । यह निर्देश चुनाव पर्यवेक्षिका भारत निर्वाचन आयोग  डीडी दास ने आज  नाहन के चंबा मैदान में तीसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव पूर्वाभ्यास के दौरान नाहन निर्वाचन क्षेत्र के मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए  कहा की इस तीसरे चरण के पूर्वाभ्यास के दौरान 584 मतदान अधिकारियो ंको ईवीएम और वीवीपैट के संचालन और चुनाव प्रक्रिया बारे जानकारी दी गई ।
निर्वाचन पर्यवेक्षिका ने स्पष्ट रूप से मतदान अधिकारियों को कहा कि वह ईवीएम और वीवीपैट के संचालन के प्रशिक्षण में रूचि लें और यदि कोई उन्हें इस बारे में संशय है तो वह सहायक निर्वाचन अधिकारी अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी से पूछ लें परन्तु मतदान के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए । उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन अधिकारी के लिए निर्धारित की गई निर्देशिका का अध्ययन अवश्य कर लें और मतदान के दौरान इस बुक के अनुरूप ही कार्य करें ।


दास ने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने एंड्रायड मोबाईल फोन पर पोलिंग डे प्रबंधन ऐप को डाऊनलोड करके उसके माध्यम से मतदान के दिन पोलिंग प्रतिशतता बारे हर दो घंटे उपरांत अपने सैक्टर अधिकारियों को जानकारी दी जाए ताकि सैक्टर अधिकारी सूचना का प्रेषण उनके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को कर सके । उन्होने कहा कि अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारी सभी आवश्यक गतिविधियों की फोटो प्रेषित करेगें । उन्होने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले स्वयं सेवकों को भी प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें हिदायत दी जाए कि दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं सभी मतदाताओं से सभ्य तरीके से पेश आऐं और विशेषकर दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करने बारे आदेश दें ।


इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर  ललित जैन ने सभी मतदान से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोकतंत्र के इस महान पर्व को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाऐं और निर्भय होकर कार्य करें। उन्होने कहा कि सभी मतदान अधिकारियों को संबधित मतदान केंद्र पर ठहरने व भोजन इत्यादि की व्यवस्था बीएलओ द्वारा की जाएगी और सभी मतदान अधिकारियों को भोजन इत्यादि के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी ।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नाहन  प्रदीप कुमार द्वारा नाहन निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए तैनात 584 अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण दिया गया ।

Read Previous

भाजपा जाने वाली है, कांग्रेस आने वाली है: किरनेश जंग/…मेहरूवाला में कांग्रेस का चला प्रचार अभियान |

Read Next

शहरी नेता चुनाव में व्यस्त, जनता गंदगी से पस्त/… सार्वजनिक स्थानों में हो डस्टबिन सुविधा |

error: Content is protected !!