Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

जिला परिषद शिमला की त्रैमासिक बैठक में सडक़ों और बागबानों के मुद्दे प्रमुखता से गूंजे, सेब से लदे ट्रक हादसे के शिकार

News Portals सबकी खबर(शिमला) 

प्रदेश कि जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जिला शिमला के सडक़ों और बागबानों के मुद्दे प्रमुखता से गूंजे। जिला परिषद शिमला की त्रैमासिक बैठक बुधवार को बचत भवन में जिप अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 15वें वित्तायोग की मनरेगा शेल्फों को पारित किया गया तथा शिमला में जिला परिषद भवन के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बैठक का संचालन किया और जिला परिषद सदस्यों से सीधा संवाद स्थापित किया। बैठक में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी ने रामपुर उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों एवं शिक्षा विभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों का मामला उठाया।

बता दे कि सेब सीजन में मार्ग पर लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत आ रही है। यहां पर सेब से लदे कई ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुए है। बीते दिनों हुई जिला परिषद की बैठक में भी इस बारे में प्रश्न लगाए गए थे, लेकिन इस पर अभी तक अधिकारियों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है और न ही काम शुरू किया है। जिप अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी ने ज्यूरी में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग की। जिप सदस्य कौशल मुंगटा ने एपीएमसी मार्केट यार्ड एवं फल मंडियों के रखरखाव का मामला उठाया और शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की। उन्होंने एपीएमसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक न तो बागबानों का बकाया दिया गया है और न ही एपीएमसी द्वारा स्टोर बनाने पर कोई पैसा खर्च किया जा रहा है।

उनका कहना है कि सरकार के इस रवैया के कारण बागबान संकट में हैं। उनको न तो फसल का सही दाम मिल रहा है और न हीं बकाया दिया जा रहा है। जिप सदस्य नीमा जस्टा ने चौपाल के विभिन्न रमणीय स्थलों को विकसित करने का मामला उठाया, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। जिप सदस्य सुभाष कैंथला ने नारकंडा क्षेत्र में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना और कोटगढ़ में पुलिस थाना खोलने की मांग उठाई। जिला परिषद सदस्य उज्जवल मेहता ने प्रस्ताव रखा कि जिला परिषद शिमला के पदाधिकारियों कर्मचारियों को पंचायती राज से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियों को प्राप्त करने व बाहरी राज्यों में पंचायती राज प्रणाली के अध्ययन के लिए दूसरे राज्यों में भेजा जाए। ऐसे में केरल का भ्रमण कार्यक्रम रखा जाए। जहां पंचायती राज प्रणाली सशक्त है, ताकि पंचायती राज से जुड़ी जानकारियों का जाकर अध्ययन किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी विजय ब्रागटा व अन्य उपस्थित रहे।
Read Previous

262 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित चमियाणा में अटल सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान का आगाज

Read Next

एनडीआरएफ टीम व स्थानीय प्रशासन को 2 दिन बाद भी नही मिला मलबे मे दबा JCB चालक

error: Content is protected !!