1300 से ज्यादा पदों के लिए होगी भर्ती
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने सरकार से इंटरव्यू खत्म करने को पुलिस रूल्स में बदलाव करने का सुझाव दिया था, लेकिन सरकार ने पुलिस मुख्यालय के इस सुझाव पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने प्रदेश में होने वाली सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में इंटरव्यू की व्यवस्था को खत्म करने के आदेश जारी कर दिए थे। पुलिस में होने वाली भर्ती पुलिस रूल्स के तहत की जाती है।
ऐसे में जब तक पुलिस रूल्स में बदलाव नहीं होता, तब तक पहले से चल रही प्रक्रिया के तहत भर्ती का आयोजन किया जाएगा।पुलिस कांस्टेबल के 1300 से ज्यादा पदों के लिए होने वाली भर्ती में भी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा।सूत्रों का कहना है कि जब तक इंटरव्यू व्यवस्था खत्म नहीं होती, तब तक पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पिछली बार की भर्ती में पहली बार इंटरव्यू बोर्ड को ऑनलाइन ही अंक दर्ज करने के लिए व्यवस्था की गई थी। अधिकारियों का कहना है
कि सरकार इस भर्ती के इंटरव्यू व्यवस्था को इसलिए भी खत्म नहीं करना चाह रही, क्योंकि ज्यादातर नेता इंटरव्यू व्यवस्था बरकरार रखने के पक्ष में है। नाम न लिखने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि इंटरव्यू के दौरान सिफारिश व अपने महत्व को बरकरार रखने के लिए नेता इंटरव्यू खत्म नहीं करना चाह रहे हैं। फिलहाल, भर्ती प्रक्रिया को अधिसूचित नहीं किया गया है।
Recent Comments