News portals-सबकी खबर (कफोटा)
गिरिपार क्षेत्र के गांव शरली में पिछले 6 महीनों से बस स्टैंड में रेत बजरी के ढेर ही ढेर होने से बस चालक को रोजाना बस बेक करने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाला मार्ग जाखना से शरली बस स्टैंड तक है । इस मार्ग पर जगह-जगह रेत बजरी के ढेर लोगों द्वारा रखे गए है। वही शरली बस स्टैंड पर भी पिछले 6 महीनों से इस रेत बजरी की कोई सुध नहीं ले रहा है । सड़क के किनारे रखी रेत बजरी आने जाने वाले वाहनों को और बस चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
चौहान बस के चालक मुंशी राम और परिचालक राजेंद्र चौहान ने बताया कि जाखना से शरली बस स्टैंड तक रेत बजरी के ढेर लगे हुए है जिसके कारण उन्हें बस को ले जाने और बस बेक करने बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि इस पड़ी रेत बजरी की सुध न तो वह लोग ले रहे जिन्होंने कई महीनों से ला के सड़क के किनारे ओर बस स्टैंड पर रखी और न ही पीडब्ल्यूडी के किसी कर्मचारी ने पड़ी रेत बजरी के ढेर की सुध ली है । वहीं सड़क के किनारे रखी गई यह रेत बजरी अवैध रूप से है या बिना अवैध के हैं इसकी भी जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग को नहीं हैं। हालांकि न्यूज़ पोर्टलस सबकी खबर द्वारा संबंधित जई आदित्य से संपर्क किया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि तत्काल सड़क के किनारे रखी रेत बजरी पर कार्रवाई अमल में लाई जाने की बात कही लेकिन पिछले 2 दिनों से संबंधित जई द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है । वही अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया ।
Recent Comments