News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
प्रदेश के इंदिरा गांधी स्टेडियम शिमला में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन जुडो प्रतियोगिता में सिरमौर जिला उपमंडल संगड़ाह के गराड़ी गांव 20 वर्षीय रजत ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। 73 किलोग्राम वर्ग में रजत ठाकुर ने फाइनल मुकाबले में शिमला के मोनाल को हराया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होने कुल्लू के ऋतेंजय को हराकर कर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। रजत ठाकुर स्टेट स्पोर्ट्स कालेज ऊना का छात्र है। इन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व मुख्यता अपने कोच कुलदीप शर्मा को दिया।
बता दे कि, रजत ठाकुर को जुडो का शोंक बचपन से रहा इसी शोंक के चलते आठवीं कक्षा में रजत ठाकुर का चयन ऊना स्थित स्पोर्ट्स कालेज में हुआ। वर्तमान में वह ऊना स्पोर्ट्स कालेज के सेकेंड ईयर के छात्र है। पढ़ाई के साथ साथ यह खेलकूद में काफी दिलचस्पी रखते है। रजत ठाकुर ने बातचीत मे उन्होने कहा कि, वह भारत के लिए गोल्ड मेडल चाहते है और अपने इस लक्ष्य की पूर्ती के लिए वह लगातार मेहनत व कोशिश जारी रखेंगे।
Recent Comments