News-portals: सबकी खबर
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का अभयास के दौरान 12 वर्षीय अक्षत कुमार को गंभीर चोट लगी थी। प्रतियोगिता में प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों ने कोई खास परवाह नही की। लापरवाही से चोटिल खिलाड़ी दिन भर दर्द से चीखता रहा। शाम को डियूटी पर आई एक अध्यापिका ने दर्द से चीख रहे बच्चे से सिसकने का कारण पूछा। इसके बाद पता चला कि बच्चे को गंभीर चोट लगी है। फिर, बच्चे के परिजनों को घायल होने की रात को ही सूचना दे दी गई। बच्चे के पिता ने प्रशिक्षण देने व व्यवस्था में लगे शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि, शिक्षको ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं।
जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तारुवाला में होनी है। उसके लिए ब्लॉक स्तर पर बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इन बच्चों का प्रशिक्षण गोरखुवाला में इन दिनों चल रहा है । इसी दौरान 5वी कक्षा का छात्र अक्षत घायल हुआ।गंभीर रूप से घायल बच्चे को चोट लगने के बाद कोई सुध ही नही ली गई। घायल बच्चे को दिनभर स्कूल में कोई उपचार नही मिला। ना ही किसी अस्पताल में दिखाया गया। अध्यापको की लापरवाही के कारण दिन भर दर्द से तड़पाता अक्षत तड़पता रहा।
वही अक्षत के पिता चमन लाल से न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर से बात करते हुए बताया कि अक्षत जॉन स्तरीय खेलकूद में अच्छा पर्दशन करने के बाद अब जिला स्तरीय खेलकूद में चयनित हो गया था । जिसका प्रशिक्षण गोरखुवाला स्कूल में दिया जा रहा है। घायल बच्चे के पिता चमन लाल ने बताया कि बुधवार को उसका बेटा घर से बिना किसी चोट के स्कूल गया था। स्कूल जाने के बाद अभ्यास के दौरान बुधवार को लगभग 11:30 बजे के आसपास अक्षत को कंधे पर गंभीर चोट आई थी। जिसकी दिन में कोई सूचना ही नही दी गई। शाम को तैनात एक अध्यापिका ने दर्द से पीड़ित बच्चे के पिता चमन लाल को इसकी सूचना दी गई । उसके बाद शाम करीब 7:00 बजे चमन लाल निजी कंपनी में कार्य करने के बाद गोंदपुर से गोरखुवाला स्कूल के लिए रवाना हुआ 8:00 बजे के करीब स्कूल पहुंचकर बच्चे का पिता चमन लाल घायल बच्चे को बाइक पर अपने घर छछैती लेकर गया। अगले दिन वीरवार को नाहन में निजी ड़ॉ के पास ले गया । घायल बच्चे के पिता चमन लाल ने प्रशिक्षण दे रहे शिक्षको पर लापरवाही का आरोप लगया है। बच्चे के कंधे पर गहरी चोट आने पर भी उपचार को अस्पताल नही ले जाया गया। घायल बच्चे को दिन भर दर्द में तड़पता रहा। लेकिन किसी भी अधयापक ने बच्चे के दर्द होने पर भी नही पूछा व देखा।पाए। घायल बच्चे ले पिता ने बताया कि भला हो उस अध्यपिका का जिन्होंने डियूटी पर आते ही बच्चे को घायल व दर्द में देखने कर उन्हें फोन कर सूचना दी ।
बता दे कि अक्षत 5 वी कक्षा में छछैती में पढ़ता है । अक्षत को खेलकूद कबड्डी ,खो खो, कल्चर ,बैडमिंटन व रेस आदि खेल में अधिक रूचि है। जॉन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर अक्षत को राज्य स्तरीय खेलकूद के लिए चयनित हो गया।
उधर, गोरखुवाला स्कूल के सीएचटी रोशन लाल ने बताया कि बच्चे को चोट स्कूल में नही आई है । वह किसी अन्य स्कूल में भी बड़े बच्चों के साथ खेल रहा था। तो वहाँ पर बच्चे को चोट आई होगी है । जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई थी । सभी आरोप बेबुनियाद है। कोई लापरवाही नही बरती गई है। पता चलने पर पट्टी व प्राथमिक उपचार भी स्कूल में ही किया गया।
Recent Comments