News portals – सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव बड़ियाल्टा में विधुत विभाग द्वारा की गई लापरवाही से कभी भी हादसा को नेवता दे रहा है | । गोरतलब हो कि यहां विद्युत कर्मियों द्वारा बिजली की लाइन के लिए खंभे लगाए जाने की वजह पेड़ों की टहनियों से लाइन गुजारी गई है।
पेड़ों के साथ मजबूती से बांधी गई तारों में कुछ हिस्से में रबड़ के पाइप लगाई गई है, जिसके पीछे पेड़ में करंट न आने का तर्क दिया जा रहा है।लेकिन विभाग द्वारा अपनाया गए इस तरीके में कभी भी हादसा हो सकता हे किउ की अक्सर गाँव के लोहो का वंहा से आना जाना लगा रहता है |
उच्चतम न्यायालय की सख्ती के बाद बेशक देश भर में हरे पेड़ों पर होर्डिंग अथवा इस तरह की चीज़ें नजर नही आ रही हों, मगर यहां विद्युत विभाग द्वारा पेड़ों को खंबे के रूप में बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें से दो पेड़ की टहनियों को छीला भी गया है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरिपुरधार कपिल शर्मा ने कहा कि, स्थानीय मिस्त्रियों द्वारा इस तरह की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां बिजली के खंभों की व्यवस्था कर पेड़ों से तारें हटाई जाएगी।
Recent Comments