News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
देश को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुहीम को पूरा करने के लिए कई कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई। इस कार्यशाला का शुभारंभ स्थानीय कॉलेज तथा आदर्श जमा दो विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली से हुआ।
उधर,एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार द्वारा कॉलेज परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के चंडीगढ़ व्युरो की सहायक निदेशक सपना की मौजूदगी में यह रैली निकाली गई । यह रैली मिनी सचिवालय होकर बस अड्डा बाजार तक निकाली । इस रैली के दौरान संगड़ाह को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील लोगो से की गई।
इस दौरान छात्रों तथा कार्यक्रम में शामिल विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा बस अड्डा बाजार से पोलिथीन अथवा प्लास्टिक का कचरा भी इकट्ठा किया गया। तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह के लिए सांसद सुरेश कश्यप को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है।
Recent Comments