न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
अंडर-19 जोन स्तरीय छात्र वर्ग खेल कूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता शैक्षणिक सत्र 2019-20 जोन का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ के अवसर पर कॉन्टेक्टर प्रोपराइटर एच सी राजेश बंसल इंजीनयर मुख्यातिथि व सोभा राम ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। मुख्याथिति के साथ आए विजय प्रकाश ओझा, आदित्य बंसल, टिका राम शर्मा, चूड़ेश्वर समिति के अध्यक्ष अतर सिंह पुंडीर भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में सबसे पहले कफोटा स्कूल के अध्यपको व छात्र व छात्राओ द्वारा मुख्याथिति का जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद मुख्याथिति व विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही कफोटा स्कूल के बच्चों के द्वारा वंदे मातरम राष्ट्रगीत गया।प्ररियोगिता में भाग लेने पहुंचे सभी स्कूलों के खिलाड़ी ने मुख्याथिति को सलामी दी। ततपश्चात स्कूल के प्रधानचार्य ने मुख्याथिति को शॉल से समानित किया गया। उसके बाद स्कूल के छात्रा द्वारा कान्हा सो जा रे गाने पर डांस कर मुख्याथिति व बच्चों के समक्ष प्रस्तुति दी।
इस मौके पर मुख्याथिति व विशिष्ट अथिति ने बच्चों को सम्भोदित करते हुए खेल के प्रति विचार सांझा किए साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने रूमती, ठंडा पानी दे पिलाये, पहाड़ी गाना पर छात्रा द्वारा खूबसूरत नाटी की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सोभा राम “ठुण्डू” प्रधानाचार्य एवम् प्रबन्धक सचिव राजीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा योगन्द्र मोहन अग्निहोत्री एवम् समस्त स्टाफ,कार्यवाहक एन आर गोपाल व समस्त महाविद्यालय स्टाफ,प्रतियोगिता पर्यवेक्षक ज्ञान सिंह चौधरी, भूपिंदर चौहान ,जोन प्रभारी सुरेंदर लखड़वाल,सह प्रभारी विनोद कुमार ,समस्त खेल कार्य अधिकारी वृंद,खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मंगी राम चौहान व कार्यालय स्टाफ,प्रधान ग्राम पंचायत बोकाला-पाब खेउटा राम शर्मा,प्रधान ग्राम पंचायत शिल्ला शसरिता धीमान, उपस्तिथ समस्त पूर्व व वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि गण,अध्यक्ष क्षेत्रीय विकास समिति, कफोटा,व्यापार मण्डल कफोटा,चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा,सनातन धर्म आश्रम कफोटा,विभिन्न विभागाध्यक्ष व कर्मचारी,पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत सिंह नेगी ,पूर्व प्रधान धर्म सिंह ठुन्डू , अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्धन समिति दाता राम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments