News portals-सबकी खबर (निरमंड)
रामपुर के पुलिस थाना निरमंड के अंतर्गत गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का रामपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे एक अशोका लेलैंड ट्रक (एचपी 71 7231) सड़क ने नीचे लुढ़क गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, ट्रक में सवार एक आईटीआई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि यह हादसा निरमंड की अरसू पंचायत के टिकरी कैंची के पास पेश आया। इस दौरान सड़क से नीचे लुढ़कने से ट्रक ड्राइवर सैफ मलूक (25) की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल क्लीनर सावर अली (20) को पहले निरमंड अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रामपुर रैफर कर दिया गया, लेकिन घावों को ताव न सहते हुए उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा ट्रक में लिफ्ट लेकर बैठे आटीआई का एक छात्र नौंन निवासी चमन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद उसे सिविल अस्पताल निरमंड में प्राथमिक उपचार के बाद महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर रामपुर के लिए रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक गुरुवार सुबह डपलाड से फोरेस्ट कारपोरेशन के 266 कायल के स्लीपर लोड करके बद्दी जा रहा था कि तभी टिकरी कैंची के समीप एक अंधे मोड़ पर ड्राइवर ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक खाई में गिर गया। निरमंड पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।
Recent Comments