News portals-सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के कामगारों की दिहाड़ी में बढ़ोत्तरी की सौगात दी हैं।जिससे प्रदेश के करीब 6 लाख मजदूरों को बड़ी राहत मिलेगी। यह दिहाड़ी अप्रैल माह से लागू होगी। मजदूरों को राहत देने के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं खाद्य आपूर्ति विभाग उपाध्यक्ष बलदेब तोमर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। प्रेस को जारी बयान में बलदेब तोमर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर उनका दर्द समजा हैं। मजदूरों का दुःख दर्द अगर किसी ने समजा हैं तो प्रदेश की जयराम सरकार ने समजा हैं। क्योंकि वह खुद भी एक आम परिवार से उठकर आए है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
बलदेब तोमर ने कहा कि बढ़ी हुई दिहाड़ी अप्रैल माह से लागू होगी। इस संबंध में श्रम एवं रोजगार विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी हैं। प्रदेश सरकार ने न्यूनतम मजदूरी सलाहकार समिति गठित की थी। इस समिति की बैठक मई में हुई थी ओर बैठक में न्यूनतम मजदूरी दरों में इजाफा करने की सिफारिश की थी जिसे प्रदेश सरकार ने लागू कर दिया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि अब अकुशल मजदूरी दर प्रतिदिन 275 रुपये और 8250 रुपये मासिक होगी।अर्धकुशल को 292 रुपये प्रतिदिन और महीने में 8760 रुपये मिलेगी। कुशल कामगारों की दिहाड़ी अब 319 रूपये और 9575 रुपये मासिक प्रदेश सरकार ने कर दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बढ़ी हुई दिहाड़ी महिला और पुरूष को एक समान देने का निर्णय भी स्रानीय हैं।
Recent Comments