News portals-सबकी खबर (कफोटा )
15 august 2020 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर “IRC_उभरता भारत” के कोषाध्यक्ष एवं गुरू कृपा नव युवक मंडल के महासचिव प्रकाश भारद्वाज एवं अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और आर्मी में तैनात अमित राणा ,जयपाल वियुटा कुलदीप ठाकुर गोविंद शर्मा अनिल ठाकुर युवा मंडल के सभी सदस्य ने मिलकर सवतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने गांव लोजा में बडी धूम धाम से आजादी के इस पर्व को मनाया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कि प्रधान मति राजो देवी मालवीय एवं H,R मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे उनके द्वारा ध्वजा रोहन किया गया और राष्ट्रीय गान गाकर तथा दो मिनिट का मौन रखकर भारत के वीर अमर जवानों को श्रधांजलि अर्पित कि ।
उसके उपरांत आर्मी के जवान अमित राणा जी और प्रकाश भारद्वाज जी आदि साथियों ने देश कि आजादी व स्वतंत्रता संग्राम को लेकर लोगों को जागरूक किया और देश के लिए मर मिटने वाले सिपाहियों को याद किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कि गयी। उसके बात कुछ बच्चो ने ग्रुप सोंग गाया और स्वतंत्रता आंदोलन पर भाषण दिए ….अमन शर्मा , पलक शर्मा तनु भारद्वाज सिमरन शर्मा इसमें एकल विधालय की आचार्य का, अतर मालवीय जी का भी बहुत अच्छा सहयोग रहा ॥
Recent Comments