News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली) दुनिया में सबसे अधिक आबादी के मामले में भारत चीन को पीछे छोड़ पहले स्थान पर आ गया है। यह खुलासा संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ है। UN की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की आबादी अब 142.86 करोड़ हो गई है, जबकि 142.57 करोड़ आबादी के साथ चीन दूसरे नंबर पर है। यानी अब भारत की आबादी चीन के मुकाबले 29 लाख अधिक हो गई है। वहीं, इस लिस्ट में अमरीका तीसरे स्थान पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साल में भारत की जनसंख्या 1.56 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि सुंयक्त राष्ट्र ने बीते साल ही यह अनुमान लगाया था कि अगले साल तक भारत आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है।रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि करीब 73 साल बाद भारत की जनसंख्या चीन से आगे निकल गई है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ( UNFPA) के मीडिया सलाहकार अन्ना जेफरीज ने बताया कि यह सच है, लेकिन स्पष्ट नहीं है कि भारत ने चीन को कब पीछे छोड़ा है। बुधवार को जारी संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, भारत की जनसंख्या 1.428 बिलियन से अधिक है, जो चीन की 1.425 बिलियन की तुलना में ज्यादा है।रिपोर्ट के अनुसार भारत की 25 प्रतिशत आबादी 0-14 वर्ष के आयु वर्ग की है। 18 प्रतिशत 10 से 19 आयु वर्ग, जबकि 10 से 24 साल तक के लोगों की तादाद 26 प्रतिशत है। इसी तरह 15 से 64 साल तक के लोगों की संख्या 68 प्रतिशत है और 65 से ऊपर के 7 प्रतिशत लोग हैं। चीन की बात करें तो 0 से 14 साल के बीच 17फीसदी, 10 से 19 के बीच 12फीसदी, 10 से 24 साल 18फीसदी, 15 से 64 साल 69फीसदी और 65 से ऊपर के लोगों की संख्या 14फीसदी है।
Recent Comments