News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली)
भारत में कोरोना के मामले हर दिन नए रिकार्ड बना रहे हैं और लॉकडाउन में मिली छूट के बाद इसमें काफी तेजी आई है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत रविवार को फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ सातवें पायदान पर आ गया। जिस तेजी से देश में इस महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उससे भारत अगले कुछ वक्त में इटली से भी आगे निकल सकता है।
अगर ऐसा हुआ तो भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच जाएगा। दुनियाभर में कोविड-19 के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्ेमीटर्स के मुताबिक भारत दुनिया में सातवें और एशिया में पहले स्थान पर है। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 189963 पहुंच चुकी है। इसमें से 91413 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 5397 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 93142 एक्टिव केस हैं।
रात दस बजे तक देश में 8104 नए मामले आए और 212 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 4479 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे। इस सूची में यूरोपीय देश फ्रांस आठवें और जर्मनी नौवें स्थान पर आ गया है। फ्रांस में कोरोना के 188625 मामलों की पुष्टि हुई है। वहां 28771 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना ने 183411 लोगों को अपनी चपेट में लिया, जिनमें से 8602 लोगों की मौत हो गई। यानी भारत में जर्मनी से कहीं अधिक एक्टिव मामले हैं। पूरी दुनिया में 62 लाख से ज्यादा लोग चीन से शुरू हुई महामारी की चपेट में आए हैं।
Recent Comments