News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)
कोरोना वायरस और मौसम के खलल यानी बारिश के बीच गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मैच की पूरी तैयारी हो चुकी है। पहली बार दो तरह के डर के बाबजूद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैच करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने अभ्यास करने से लेकर तमाम तरह के डाक्टरी निर्देश लेकर मानसिक रूप से भी तैयारी कर ली है। स्थानीय मेडिकल टीम के अलावा पहली बार वीसीसीआई के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम भी धर्मशाला पहुंच रही है। वहीं, बारिश के देवता इंद्रुनाग की अराधना के बाद एचपीसीए को उनके आशीर्वाद की भी पूरी उम्मीद है। उधर, राज्यपाल बंडारू दतात्रेय भी धर्मशाला में खेले जाने वाले वनडे मैच में शिरकत करेंगे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि एचपीसीए मैच को लेकर पूरी तरह से तैयार है। डाक्टरों की टीमों से लेकर बारिश के देवता इंद्रुनाग ने पूरा आशीर्वाद दिया है। ऐसे में एसोसिएशन को पूरा विश्वास है कि गुरुवार को मैच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की मेडिकल टीम कोरोना वायरस की स्थिति की निगरानी कर रही है। सभी खिलाडि़यों, टीम के सहयोगी स्टाफ, राज्य संघों को डब्ल्यूएचओ के साथ-साथ स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी मानक दिशा-निर्देशों के बारे में बताया जा रहा है। उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में भी सूचित किया गया है।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, नवदीप सैणी और कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डिकाक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, रेसी वान डेर डुसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, जेनमैन मलान, डेविड मिलर, जान-जान स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लूथो सिपामला, एनरिक नोर्टजे, ब्युरोन हेंड्रिक्स, जार्ज लिंडे और केशव महाराज।
कोरोना पर गाइडलाइन
धर्मशाला। बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने कोरोना वायरस के फैलने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे इंटरनेशनल सीरीज से पहले बुधवार को भारतीय खिलाडि़यों को बाहर खाना खाने से बचने और सेल्फी चाहने वाले प्रशंसकों से दूर रहने की हिदायत दी। खिलाडि़यों को इसके साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति से करीबी संपर्क बनाने या उससे बात करने से बचने के लिए कहा गया है।
ऐसा है एंट्री के लिए प्लान
एमई-1 गेट वन से क्लब लॉज मैन पैवेलियन, एमई-एक गेट एक कारपोरेट बॉक्स, एमई-एक ए गेट नंबर दो पैवेलियन टेरेस, एमई-एक-ए गेट नंबर चार से वेस्ट स्टैंड-एक, एमई-दो गेट नंबर-पांच से वेस्ट स्टैंड-दो, एमई-दो गेट नंबर छह से वेस्ट स्टैंड-थ्री, एमई-दो से गेट नंबर छह-ए नॉर्थ वेस्ट स्टैंड, एमई-थ्री गेट नंबर आठ से नॉर्थ वीआईपी स्टैंड हॉस्पिटैलिटी, एमई-थ्री गेट नंबर-सात नॉर्थ एक, एमई-थ्री गेट नंबर सात-ए नार्थ एक लेवल-वन, एमई-थ्री गेट नंबर-नौ नोर्थ-दो, एमई-थ्री गेट नंबर नौ-ए से नॉर्थ-दो लेबल-एक, एमई-चार गेट नंबर 10 से ईस्ट स्टैंड-एक, एमई-पांच से गेट नंबर-12 से ईस्ट स्टैंड-दो और एमई-पांच से गेट नंबर-13 से ईस्ट स्टैंड-तीन के दर्शकों का प्रवेश होगा।
सेल्फी से परहेज; पंत ने कहा, सुरक्षित रहें
धर्मशाला । स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंचीं टीम इंडिया के साथ क्रिकेट प्रेमियों ने सेल्फी व फोटोग्राफ लेने चाहे। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने फैंस को समझाया कि कोरोना वायरस का भी डर है, ऐसे में सभी लोग सुरक्षित रहें। खिलाडि़यों ने प्रसशंकों से काफी हद तक दूरी बनाए रखीं। हालांकि इस दौरान खिलाडि़यों कुछ लोगों को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी व फोटो भी लिए।
आस्टे्रलिया को हराने के बाद टीम स्ट्रांग
धर्मशाला । दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कहा कि आस्टे्रलिया को हराने के बाद टीम का मनोबल बढ़ा है। टीम में डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी का होना टीम को मजबूत बनाता है। वहीं नए और युवा चेहरों के चलते भी उनकी टीम भारतीय टीम के समक्ष चुनौती देने में सक्षम है।
जवानों को दिए जाएंगे मास्क
स्टेडियम में तैनात जवानों को लोगों से अधिक संपर्क को देखते हुए उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी सुरक्षा जवानों को मास्क उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट होकर हर दर्शक दीर्घा सहित वीआईपी क्षेत्र में रहकर सुरक्षा को देखेगी। वहीं, एचपीसीए ने भी कोरोना वायरस को लेकर थर्मल सेंसर भी खरीदे हैं, जिनके प्रयोग को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है।
Recent Comments