Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

बस एक जीत और महिला दिवस पर छा जाएंगी भारतीय बेटियां |

News portals-सबकी खबर (मेलबोर्न)

पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उतर रही भारतीय टीम इतिहास रचने को तैयार है। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर भारतीय टीम मेलबोर्न में रिकार्ड दर्शकों के सामने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12ः30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने ग्रुप चरण में अजेय रहते हुए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। उसने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीते, जिसमें टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में चार बार की चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दर्ज की गई 17 रन की जीत भी शामिल है। अब तक हुए 13 टी-20 वर्ल्ड कप (महिला और पुरुष) में यह पहला मौका है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें ही फाइनल खेलेंगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम इससे पहले 2016 और 2018 के वर्ल्ड कप में ओपनिंग मुकाबले जीती थी। मगर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई। टूर्नामेंट के 11 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया फाइनल खेलेगी। 2009 के महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज जीता था। खिताबी मुकाबला इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच हुआ, जिसमें इंग्लैंड जीता। इसके एक साल बाद हुए वर्ल्ड कप में भी दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज ही ओपनिंग मैच में भिड़े और इस बार भी जीत कैरेबियाई टीम को मिली। हालांकि, फाइनल आस्ट्रेलिया-यूजीलैंड खेले और कंगारू टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और दोनों ही बार वह खिताब जीतने में कामयाब रही।

शुरुआती तीन मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता भारत

टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शुरुआती तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में उसने आस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रन से मात दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा लीग मैच भारतीय टीम तीन रन से जीती।

122 टी-20 खेले 67 जीते, 53 हारे

भारत ने अब तक कुल 122 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें 67 जीते और 53 हारे हैं। वहीं, आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अब तक 19 मैच खेले हैं। इसमें छह जीते, जबकि 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में भी चार मुकाबले हुए हैं। इसमें भारतीय टीम ने दो जीते और इतने ही मैच हारे हैं।

पिच, मौसम रिपोर्ट

रविवार को मेलबोर्न का तापमान 11 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। मगर बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी।

भारत अब तक नहीं बना चैंपियन

अब तक छह बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। यह 7वां टूर्नामेंट है। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि आस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा चार बार खिताब जीत चुका है। भारत तीन बार 2009, 2010 व 2018 में सेमीफाइनल में पहुंचा। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

पीएम मोदी को उम्मीद, नीले रंग में रंगेगा एमसीजी

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने शनिवार को उम्मीद जताई कि भारतीय महिला टीम रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल के लिए मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर उतरेगी, तो स्टेडियम नीले रंग (भारतीय टीम की जर्सी) से पटा रहेगा। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंधी स्काट मौरिसन के ट्वीट के जवाब में यह बात कही।
मेलबोर्न। भारत बनाम आस्ट्रेलिया फाइनल से पहले इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनिएल वायट ने कहा कि भारत की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में रोकने के लिए गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को दिमागी रूप से खेलना होगा। शेफाली ने 161 की शानदार स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 161 रन बनाने के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है। वायट ने कहा, सबको पता है उसकी कमजोरी क्या है और शेफाली को भी यह पता है। आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले उसके खिलाफ उस तरह की गेंदबाजी की है। आपको उसके खिलाफ दिमागी खेल खेलना होगा, जिससे उसकी कमजोरी उजागर हो जाए।

Read Previous

सेना में लेफ्टिनेंट गंगथ के वैभव |

Read Next

120 मीटर गहरी खाई में गिरा टिप्पर , दो लोग घायल ।

error: Content is protected !!