न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
मिश्रवाला में इंडियन टैक्नोमैक कंपनी में शुक्रवार देर रात चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 3 लोगों को दोबोचे है जबकि एक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा है
गोर हो कि 21 करोड़ के कर घोटाले में कंपनी इंडियन टैक्नोमैेक में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग वारदातों के दौरान बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया। जिसमे जिसमे चोर चोरी करने में असफल रहे है । मौके पर तैनात होमगार्ड के जवानों की चोकस्ता के कारण चोर वारदात को अंजाम नही दे पाए । चोकस जवानों ने चोरी करते हुए तीन चोर गुलफाम निवासी जगतपुर, सैफ अली व आलिम निवासी भगवानपुर को मौके पर ही पकड़ लिया । जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा । जवानों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया।
माजरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया की इंडियन टेक्नोलॉजी कंपनी में चोरी के दो अलग अलग मामलों में चोर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से सोमवार तक उनको पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा ,उसको जल्द ही पुलिस की हिरासत में लिया जाएगा ।
इंडियन टैक्नोमैक कंपनी में शुक्रवार देर रात चोरी के अलग अलग मामले में पुलिस ने दोबोचे तीन आरोपी , आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत ने आरोपी को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर ।

Recent Comments