News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विकास खंड के मिश्रवाला में स्थित इंडियन टेक्नोमेक कंपनी को 18 जनवरी को नीलाम किया जाएगा। कंपनी की नीलामी प्रदेश उच्च न्यायालय की निगरानी में होगी। कंपनी की नीलामी की बिड मनी 165 करोड़ 11लाख रुपए निर्धारित की गई है। पिछले 3 वर्षों में कंपनी की नीलामी तकनीकी कारणों तथा कानूनी दांवपेच के चलते बाधित होती रही।बताते चलें कि प्रदेश हाईकोर्ट शिमला में इंडियन टेक्नोमेक कंपनी से संबंधित सुनवाई हुई। जिस पर हाईकोर्ट ने 18 जनवरी को इंडियन टेक्नोमेक कंपनी को नीलाम करने की तिथि निश्चित की। दरअसल, इंडियन टेक्नॉमैक कंपनी ने 2008 से 2014 तक 2175 करोड़ रुपए की वेट चोरी की थी। यह गड़बड़झाला वर्ष 2014 में आबकारी एवं कराधान विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने पकड़ा था। वही इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के प्रबंधकों ने धोखाधड़ी कर एक दर्जन बैंकों से 1600 करोड़ का कर्ज भी लिया। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग, श्रम विभाग, ईपीएफ और बिजली बोर्ड के करीब 1200 करोड़ रुपए की देनदारिया भी सामने आई हैं। कुल मिलाकर इंडियन टेक्नोमेक कंपनी में 6000 करोड़ के घोटाले हुए।घोटाले सामने आने के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग ने 2014 में इंटेलिजेंस यूनिट में मामला पकड़ा था। 2018 में जब हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कंपनी को नीलाम करने के आदेश प्राप्त हुए, तो 2 वर्ष और कानूनी दांवपेच में लग गए। 2020 के बाद डेढ़ वर्ष कोरोना काल में बीत गया।
पिछले 8 सालों में करोड़ों रुपए का कारखाना अब कबाड़ बन चुका है। जब यह कारखाना 2014 में सील किया गया था, तो इसकी मार्केट वैल्यू करीब 5000 करोड़ पर थी । जबकि जनवरी 2020 की इस की मार्केट वैल्यू 330 करोड़ थी। जो कि अब मात्र 165 करोड रह गई है। जबकि कई विभागों ने इंडियन टेक्नॉमैक कंपनी से अपनी-अपनी दिनदारियां लेनी है। 18 जनवरी को 165 करोड़ रुपए के करीब इंडियन टेक्नोमेक कंपनी की नीलामी होगी। इसमें कंपनी की मशीनरी बचा हुआ समान और जमीन भी शामिल है।यह भी बता दें कि हाईकोर्ट से इंडियन टेक्नोमेक कंपनी की नीलामी के लिए प्राधिकृत किए गए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त जीडी ठाकुर को प्राधिकृत किया है। जीडी ठाकुर ने इस संदर्भ में बताया कि हाईकोर्ट ने इंडियन टेक्नोमेक कंपनी की नीलामी की तिथि 18 जनवरी तय की है। कंपनी की नीलामी की प्रक्रिया के सभी दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं।
Recent Comments