जिलाधीश व जिला पुलिस अधिकारी बिखलते मरीजो के फोन भी नही उठाते -अरविंद गुप्ता
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
भाजपा मंडल पाँवटा के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने जिला के प्रशानिक अमला के रवैयो व नोडल ऑफ़िसरों पर भड़के है |उंहोने कहा की इस समय वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिला सिरमौर में पुलिस , प्रशाशन, स्वास्थ्य विभाग , विभिन सामाजिक संस्थाओं व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सराहनीय कार्य किया है व सभी समाज के प्रति इस कार्य के लिए बधाई के पात्र है। खास कर पाँवटा क्षेत्र में सभी का कार्य अग्रणी रहा है। समाज के किसी भी वर्ग को किसी प्रकार की परेशानी नही होने दी गयी।
अरविंद गुप्ता ने कहा कि जिला स्तर पर प्रशासन व पुलिस का कार्य पूरे लोक डाउन के दौरान ताना शाही रहा है व आज तक उसी प्रकार चल रहा है । जिला स्तर पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी फ़ोन सुनने को तैयार नही होता। पाँवटा की जनता की मजबूरी है कि उनको हर छोटी बीमारी के लिए भी दूसरे प्रेदश में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा की पांवटा साहिब के लोगो को हर छोटे बड़े काम के लिए दूसरे प्रेदश पर निर्भर रहना पड़ता है। इसी कारण आज भी पाँवटा के बाजार के बुरे हाल है। एक पास बनवाने के लिए ठोकरे खानी पड़ती है। बीमारी की हालत में तो कई बार मरीज बिखलते रहे पर जिलाधीश कार्यालय में सब फ़ोन बन्द थे। एक दिन तो नाहन हॉस्पिटल का जच्चा-बच्चा वार्ड बन्द था व महिला को प्रसूति के लिए यमुनानगर जाना पड़ा व जब वह अगले दिन वापिस आयी तो एक दिन के बच्चे के साथ 2 घंटे तक बहराल खड़ी रही ,किसी ने उस गरीब की नही सुनी ब कहा गया आज पूरा लोक डाउन है।
उन्होंने सरकार से निवदेन है कि जिला स्तर पर कॉल सेंटर बनाए जाए व वहां उन अधिकारियों को लगाया जाए जो जनता की बात सुन सके। जिला सिरमौर में जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है उनके फ़ोन या तो बन्द होते है या वो समय पर उठाते नही। आवश्यकता पड़ने पर यदि जिलाधीश जी को व जिला पुलिस अधिकारी को फ़ोन किया जाता है तो वो भी फ़ोन नही उठाते है ।
Recent Comments