News portals-सबकी खबर (पालमपुर )
राज्यसभा की सर्वोच्च सीट पर पहली बार प्रदेश का प्रतिनिधित्व देखने को मिला है। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी को कुछ दिन पूर्व ही राज्यसभा के उपाध्यक्षों के पैनल में शामिल किया गया था और शुक्रवार को इंदु गोस्वामी पीठासीन की कुर्सी पर नजर आईं। यह प्रदेश के लिए गौरव का क्षण था और देखते ही देखते इंदु गोस्वामी की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जाने लगी।
सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी हो गया और खासकर पालमपुर की जनता अपनी नेत्री को इस कुर्सी पर देख गौरवान्वित महसूस कर रही थी। पालमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी इंदु गोस्वामी ने चुनावों में हार के बाद भी पालमपुर को ही अपना राजनीतिक कार्यक्षेत्र बनाया है और दिल्ली दरबार में अपनी मजबूत पकड़ और अपने राजनीतिक अनुभव के चलते इंदु गोस्वामी लगातार उंचाइयां छू रही हैं।
विधानसभा की दहलीज पार नहीं कर सकी, तो इंदु गोस्वामी राज्यसभा पहुंच गई।अनेक कमेटियों में इंदु को स्थान मिला और अब उनका नाम राज्यसभा उपाध्यक्ष की सूची में शामिल किया गया। इस पद पर सुशोभित होने के बाद शुक्रवार को इंदु गोस्वामी राज्यसभा के सर्वोच्च आसन पर दिखीं। (एचडीएम)
Recent Comments