News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उदेश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित फोक मीडिया कार्यक्रमों में गीत एवं नुक्कड़ नाट्कों द्वारा सरल व जन भाषा मंे लोगों को विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जा रही है।
इस विशेष प्रचार प्रसार अभियान के अतंर्गत जिला सिरमौर के विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत खुड द्राबली व नैनीधार में लोक सांस्कृतिक कलामंच व विकास खण्ड पांवटा की ग्राम पंचायत ठोण्डा झाखड और टटियाणा तथा नितिका कलामंच ने विकासखंड संगडाह की ग्राम पंचायत सैंज व सांगना तथा विकासखण्ड नाहन की ग्राम पंचायत देवका पुडला व अम्बवाला-सैनवाला में सरस्वती कलामंच तथा चेष्टा लोकनृत्य कलामंच ने विकासखण्ड पच्छाद के कोटला पन्जोला व ग्राम पंचायत शाडिया में आज कार्यक्रम आयोजित किए।
फोक मीडिया दलों के कलाकारों द्वारा गीत संगीत से जहां एक ओर लोगों का मनोरजन किया जा रहा है वहीं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार करवाएं गए समुह गीत ़‘सबका सा़थ सबका विकास है़ मू़ल मं़त्र हमारा़, जाग उठा है अब हिमाचल सारा’ के माध्यम से उज्जवला योजना, समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, बागवानी विकास योजना की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड नाट्क द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐप, गुडिया हेल्प लाईन-1515, होशियार सिंह हेल्पलाईन-1090, आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली-112, कल्याणकारी योजनाओं तथा रोजगार सृजन की निगरानी के लिए हिम प्रगति पोर्टल, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाईन-1100, हिमकेयर योजना, आयुषमान भारत योजना, जनमंच कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, समेकित खुम्ब विकास परियोजना, वन प्रवन्धन एवं आजीविका सुधार योजना, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण योजना व नशाबंदी पर आधारित जानकारी प्रदान की गई।
Recent Comments