News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
विकास खंड संगड़ाह की चोकर पंचायत में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के करीब 40 किसानों को जानकारियां दी गई। इस शिविर में सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषि विभाग संगड़ाह ऋषि कपूर द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने, कम पैसों में अपनी जमीन में उन्नत बीजो से अपनी फसलों की अच्छी पैदावार बढ़ाने, मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने बारे प्राकृतिक तरीकों से व घरों में ही जैविक खाद तैयार करने की विधियां बताई गई।
साथ ही जीवामृत, कड़वा शस्त्र, आग्नेय शस्त्र आदि घरेलू कीटनाशक दवाइयों को बनाकर भी बताया। उन्होंने बताया कि, जो दवाइयां खाद किसान अपने खेतों में डाल रहे है उससे नुकसान हो रहा है इसलिए आर्गेनिक खेती की और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान शशि भूषण, रामस्वरूप, रामगोपाल, मोती सिंह, लेखराम व संतराम आदि किसानों ने भाग लिया।
Recent Comments