न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान फेयरलांज के सौजन्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला व नाहन के सहयोग से सरस्वती कला मंच राजगढ़ सिरमौर के कलाकारों ने अपने फोक मीडिया शो नुक्कड़ नाटक(दादया सोमझा व) से लोगों को गीत संगीत के माध्यम से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 300 लोगों ने जेसे सुचना का क्या मतलब होता हे ,सुचना का अधिकार का क्या मतलब है,सुचना का अधिकार के दायरे में कोन आते है ,लोक सुचना अधिकारी कोन होता है,सुचना देने की अवधि क्या है ,सुचना पाने के लिए क्या प्रक्रिया है ,सुचना प्राप्त करने हेतु एनी शुल्क की क्या मात्रा है,अपील किस के आधार पर की जाती है ,सुचना आयोग की शक्तियाँ और कर्तव्य क्या हे इन सभी की जानकारी हासिल की व कार्यक्रम का आनंद उठाया।
इस कार्यक्रम में कलाकार दल के प्रभारी सुशील कुमार भृगु, राजपाल ठाकुर, परसराम चौहान, राजेश ठाकुर, नीरज, कमल, लक्ष्मी, सपना आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।यह कार्यक्रम बुधवार को पांवटा बुस्अंड्डा परिसर में में किया गया | इस मोके पर बस अड्डा प्रभारी सुरेश ठाकुर भी इस मौके पर मौजूद रहे।
Recent Comments