News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
चुड़ेश्वर सांस्कृतिक दल राजगढ़ के लोक कलाकारों द्वारा शनिवार को बस अड्डा बाजार संगड़ाह में नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी गई। दल के संचालक जोगिंद्र हाबी ने बताया कि, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नाहन के सौजन्य से जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दल के कलाकार गोपाल, संदीप, चमन, रामलाल, सरोज व लक्ष्मी आदि द्वारा सिरमौरी बोली मे प्रस्तुत जीवन है अनमोल नुक्कड़ मे किए गए अभिनय व संवादों की दर्शकों ने भरपूर सराहना की।
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने रोचक ढंग से हेल्मेट व सीट बेल्ट पहनने, पीकर गाड़ी न चलाने व मोबाइल का इस्तेमाल न करने जैसे विभिन्न यातायात नियमों पर जानकारी दी। इस दौरा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्हे सड़क सुरक्षा संबधी प्रपत्र वितरित किए गए। गौरतलब है कि, पद्म श्री विद्यानंद सरैक इस सांस्कृतिक दल के संरक्षक हैं।
Recent Comments