न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
(पांवटा साहिब)
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। कर्मचारियों ने आपदा मर बचाव और राहत कार्यो का डेमो भी दिया।
जिसमें मॉकड्रिल से ठीक वैसे ही हालात व माहौल दिखाने का प्रयास किया गया। जैसा किसी आपदा के बाद होता है। उपमंडलीय प्रसाशनिक अधिकारियों ने पांवटा साहिब के रामपुरघाट व तरूवाला में मॉक ड्रील के जरिए राहत कार्य का अभ्यास किया।
यह कार्यक्रम एसडीएम एलआर वर्मा की अगुवाई में आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए मॉक ड्रील की गई। इस प्राकृतिक आपदाओं के बाद बचाव कार्यो का अभ्यास पहेले रामपुरघाट के साथ लगती नदी में इसका परीक्षण किया गया कि किस तरह से पानी में फंसे व्यक्ति को किस तरह से बाहर निकाला जा सकता है।
उसके बाद तरूवाला में बचाव के समय किस तरह से आपदाओं में घायलों का उपचार किया जाता है। इसका पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के डॉक्टर भगत द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें व्यक्ति की सहेत को जांचा व परखा गया ।इस आयोजन में विभिन्न विभाग से आए अधिकारियों ने भी परीक्षण लिया गया।
इस मौके पर एसडीएम एलआर वर्मा, तहसीलदार उप तहसीलदार इंद्र सिंह, सिविल अस्पताल एमओ डॉ. इस सहगल, ड़ॉ भगत, थाने से एएसएचओ सजंय शर्मा, होमगार्ड से कम्पनी सुरेंदर कुमार , प्लाटून हवलदार अब्दुल कादिर, ग्रह रक्षक गग्निश कुमार , एचआर टीसी से चालक दिनेश कुमार , परिचालक दलीप सिंह , परिचालक मुकेश शर्मा,लीडिंग फायर मेन उपेंद्र सिंह , प्रशामक विनोद कुमार ,प्रशामक राजेश कुमार , जयपाल,शर्मा व पीडब्ल्यूडी से जई विवेक गुप्ता उपस्थित रहे ।
Recent Comments