News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुधियाना के मीडिया एंड इंटरटेनमेंट विषय के छात्र-छात्राओं द्वारा सोमवार को स्थानीय वरिष्ट पत्रकारों से समाचार अथवा खबरें बनाने संबंधी जानकारी हासिल की गई। जमा एक कक्षा के 15 छात्र-छात्राओं द्वारा इस दौरान संगड़ाह के संवाददाताओं से समाचार लिखने तथा भेजने की प्रक्रिया को लेकर सवाल भी किए गए।
उधर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट विषय के अध्यापक निपुल राही तथा वोकेशनल शिक्षिका दीपिका शर्मा ने बताया कि, वोकेशनल विषयों के छात्र छात्राओं को समय-समय पर इंडस्ट्रियल टूर के दौरान उनके विषय से संबंधी प्रैक्टिकल जानकारियों से अवगत करवाया जाता है। इस दौरान छात्रों ने साक्षात्कार लेने संबंधी प्रक्रिया को भी जाना। स्थानीय पत्रकारों द्वारा छात्रों को वर्तमान मीडिया की भूमिका पर जानकारी दी गई।
Recent Comments