News potrtals-सबकी खबर (संगड़ाह।)
सीजन की पहेली बर्फबारी से प्रभावित उपमंडल संगडाह की दर्जन भर पंचायतों रविवार को करीब 72 घंटे बाद भी बिजली, पानी, संचार सेवा व यातायात जैसी मूलभूत सुविधाएं बंद रही। उपतहसील मुख्यालय हरिपुरधार में रविवार को दूसरे दिन भी पेयजल आपूर्ति बाधित रही, हालांकि आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता के अनुसार बार बार बिजली गुल रहने से यहां लिफ्ट स्कीम बंद रही। रविवार को उपमंडल के हरिपुरधार व गत्ताधार सहित लगभग सभी इलाकों में अघोषित पावर कट लगे, हालांकि विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के अनुसार बर्फ से प्रभावित सभी पंचायतों में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा चुकी है।
भारी बर्फबारी से बंद हुई लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली पांचों सड़कों पर हालांकि विभाग के अनुसार यातायात बहाल हो चुका है, मगर संगड़ाह-चौपाल व गत्ताधार मार्ग पर एचआरटीसी की बसें रविवार को भी केवल यहां से 12 किलोमीटर आगे तक ही गई। गुरुवार को बर्फ से संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल, संगड़ाह-पालर-नौहराधार तथा नौहराधार-हरिपुरधार-मीनस मार्ग आदि सड़कें बंद हुई थी, जिसके रविवार को खुलने का दावा विभाग ने किया है। हिमपात से मूलभूत सुविधाएं प्रभावित होने से जहां स्थानीय लोग परेशान हैं, वहीं पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटक बर्फबारी का नजारा देख फूले नहीं समा रहे हैं।
उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार बर्फ से बंद हुई सभी सड़कों पर पांच जेसीबी मशीनों की मदद से यातायात बहाल कर दिया गया है। आईपीएच के अधिशासी अभियंता एआर रहमान ने बताया कि, हरिपुरधार में बिजली की समस्या के चलते पेयजल आपूर्ति बाधित है, जबकि अन्य लगभग सभी योजनाएं सुचारू रूप से चल रही है।
Recent Comments