News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर के नाहन शहर के मालरोड पर पार्क के उद्घाटन समारोह के दौरान एक महिला ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गई। हादसे के बाद महिला को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
बता दे कि मालरोड पर पार्क के उद्घाटन के दौरान सड़क पर एक महिला चालक की स्कूटी अनियंत्रित हो गई। स्कूटी पर पीछे बैठी महिला इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। महिला के चिल्लाने के बाद उद्घाटन समारोह में पहुंचे लोगों की भीड़ का ध्यान हादसे पर गया। इस दौरान मोहल्ला गोविंदगढ़ के रहने वाले मीडिया कर्मी प्रताप सिंह और अन्य महिलाओं ने घायल को गाड़ी में बिठाया और अस्पताल ले गए। हालांकि अभी हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि स्कूटी अनियंत्रित होने के बाद महिला जैसे ही सड़क पर गिरी। इसी दौरान वह लोगों की भीड़ के बीच से निकल रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। बहरहाल, महिला का मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है। हादसे में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने नाहन अस्पताल में महिला का मेडिकल करवाया। इस बारे में पुलिस महिला की जांच के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ की राय लेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments