न्यूज पोर्टलस: सबकी खबर
गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुनीत कार्य को अग्रणी हो कर कार्य कर रही है। इकाई की टीम कफोटा बाज़ार में एक बीमार नाबालिक लड़की के लिए चंदा इकट्ठा कर रही है। इस बच्ची का नाम उर्मिला बताया जा रहा है। यह नाबालिक लडक़ी संगडा़ह तहसील के मंडोली गांव की रहने वाली है।
कहा जा रहा है कि इसका इलाज आईजीएमसी शिमला से चल रहा है। निर्धन परिवार की इस लड़की की दोनों किडनी खराब बताई जा रही है। जिसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कफोटा इकाई ने कफोटा बाज़ार में चंदा इक्कठा किया। जिसमें की 6890 रुपए इकट्ठा किए गए।
एबीवीपी कफोटा ईकाई के अध्यक्ष हिमांशु ठाकुर का कहना है की यह राशि जिला सिरमौर के उपायुक्त ललित जैन के माध्यम से शिमला पहुंचाई जाएगी। ये पहल सिर्फ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिरमौर में ही नही, बल्कि पूरे हिमाचल में करके में मासूम बच्ची के लिए कर रही है।
इस मौके पर कफोटा इकाई अध्यक्ष हिमांशु ठाकुर, उपाध्यक्ष नितिन शर्मा, राहुल शर्मा, सहसचिव साहिल पुंडीर, अक्षय पुंडिर, मयूर पुंडीर और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Comments