News portals-सबकी खबर (शिमला )हिमाचल प्रदेश की भोलीभाली जनता सहित सोशल मीडिया पर प्रदेश के नेताओं से लेकर बड़े अधिकारी भी हैं साइबर ठगों के निशाने पर है | साइबर ठग ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और केंद्रीय विवि धर्मशाला के कुलपति सहित सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी अकाउंट बनाकर इनके रिश्तेदारों और लोगों से पैसों की मांग कर चुके हैं। व्हाट्सएप पर भी लिंक भेजकर लोगों से ठगी कर रहे हैं।
बता दे कि प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी फेसबुक अकाउंट दो-दो बार हैक हो चुका है। पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी और पूर्व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर के नाम से भी साइबर ठग लोगों से ठगी कर चुके हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का भी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि करीब चार महीने के भीतर सोशल मीडिया पर प्रदेश के 43 अफसरों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जा चुके हैं। इनमें जिला उपायुक्तों के साथ, पुलिस अधीक्षक और सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। चार महीने में साइबर थाने में ठगी की 500 शिकायतें दर्ज हुई हैं। कई मामले दर्ज भी किए गए हैं। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ने से सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का तो यहां तक कहना है कि जब सरकार के अधिकारी और नेता ही महफूज नहीं है तो आम जनता का क्या होगा।
हिमाचल की भोलीभाली जनता , नेताओं से लेकर बड़े अधिकारी भी साइबर ठगों के निशाने पर
Cyber Attack Crime
Recent Comments