News portals-सबकी खबर(कफोटा )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में NSS का सात दिवसीय आवासीय शिविर शुरू हुआ है । यह शिविर 25 मार्च से प्रारंभ हुआ है ओर 31 को शिविर का समापन किया जाएगा।जिसमे स्कूल के 50 बच्चों ने भाग लिया है।
यह जानकारी कफोटा स्कूल के के NSS कार्यक्रम के अधिकारी रमेश तोमर ने दी उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवा दिन शैक्षणिकसत्र में राजकीय वरिष्ठ टिम्बी के NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता रमेश चौहान ने शिरकत की । इस दौरान प्रवक्ता रमेश चौहान ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए छात्रों के सामाजिक जीवन की भूमिका पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर भी जानकारी प्रदान की जिसके तहत बताया गया कि एन एस एस जैसी संस्थाएं छात्र जीवन के व्यक्तित्व को परिष्कृत करती है तथा उन्हें समाज में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तैयार करती है । उन्होंने छात्रों से आह्वान किया है कि कोरोना काल के दौरान सभी छात्र कोरोना योद्धा के रूप में परिवार और समाज के प्रहरी बने ।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार सकारात्मक जीवन मूल्यों को धारण करें व जो भी समाज ओर प्रकृति हित में उसके लिए पूरी उर्जा से सीखने का प्रयास करें । अंत में उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी व प्रवक्ता हिंदी रमेश तोमर का इस अवसर पर के लिए धन्यवाद किया तथा छात्रों को आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रदान की । इस मौके पर अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे ।
Recent Comments