Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

बीपीएल और अत्योदय सूची की बड़े स्तर पर जांच करने के निर्देश जारी

News portals-सबकी खबर (शिमला)

हिमाचल प्रदेश में बीपीएल और अत्योदय सूची की बड़े स्तर पर जांच के आदेश दिए गए हैं। अंत्योदय की सूची में शामिल सभी 125 अधिकारियों-कर्मचारियों को कानूनी शिकंजा कसने के लिए नोटिस दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि आयकरदाता होने के बावजूद आपका नाम गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों की सूची में कैसे शामिल है? आप किस प्रकार से गरीबों के हिस्से का सस्ता व मुफ्त राशन हड़प रहे हैं। नोटिस में कहा है कि क्यों न आपके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाए।

चोकाने वाली बात यह सामने आई है  राज्य के कुछ एक डाक्टर, प्रिंसीपल, लेक्चरर, प्रोफेसर, इंजीनियर और पुलिस इंस्पेक्टर भी बीपीएल और अत्योदय में अभी भी शामिल हैं। खाद्य विभाग के निदेशक आबिद हुसैन ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच रिपोर्ट तलब की है। बहरहाल, खाद्य विभाग ने अपने सभी जिला नियंत्रकों को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है। इसमें कड़े शब्दों में लिखा गया है कि सभी इंस्पेक्टरों को सस्ते राशन की दुकानों पर जांच के लिए भेजा जाए। सभी राशनकार्डों की जांच करने को कहा है

खाद्य विभाग में हुए इस खुलासे के बाद पंचायत रिकार्ड में दर्ज सूची की राशनकार्ड के साथ मिलान को कहा गया है। इसके लिए खाद्य विभाग के निरीक्षकों को सभी डिपो होल्डर्स और पंचायत सचिवों से रिकार्ड तलब करने को कहा है।  इसके अलावा निरीक्षकों को आदेश दिए गए हैं कि वे पंचायत सचिवों से बीपीएल और अंत्योदय का रिकार्ड लेंगे। इस रिकार्ड के आधार पर राशनकार्ड का मिलान करेंगे। इस आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी कि यह हेराफेरी किस स्तर पर चल रही थी खाद्य विभाग के निदेशक आबिद हुसैन का कहना है

कि राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। इस मामले में विभागीय निरीक्षकों की भी जवाबदेही तय हो सकती है। जांच में अगर डिपो होल्डर्स संलिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । इसके अलावा दोषी पाए जाने पर डिपो भी कैंसिल कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि इस मामले में ग्रामीण विकास विभाग की भूमिका को भी नकारा जा सकता। यही कारण है कि खाद्य विभाग ने ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर पंचायत स्तर पर अंत्योदय व बीपीएल के रिकार्ड की जांच का प्रस्ताव दिया है।

Read Previous

प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में एनसीसी के लिए प्रेरित होंगे विद्यार्थी

Read Next

उत्तराखंड में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 535 नए मामले

error: Content is protected !!