News Portals सबकी खबर(नाहन)
उपायुक्त रामकुमार गौतम ने संबंधित अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े 26 पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों से कहा कि जिले के सभी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के खाली पदों को नियमानुसार 45 दिन के भीतर हर हाल में भरना सुनिश्चित करें और किसी आंगनबाड़ी केंद्र को अनावश्यक रूप से लंबे समय तक खाली न रखें।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 1,486 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं, जिसमें से 480 केंद्र सरकारी भवनों, 49 महिला मंडल भवनों, 13 पंचायत घरों, 144 स्कूल भवनों, 79 सामुदायिक भवनों और 9 युवक मंडल भवनों में चल रहे हैं।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी निर्माणाधीन भवनों का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए। जहां पर सरकारी भवन नहीं हैं, वहां क्षेत्र के स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के प्रस्ताव तैयार करें। बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वयं स्कूलों में जाकर उपलब्ध भवन की जांच करें और उचित पाए जाने पर ही वहां पर शिक्षा विभाग की सहमति से केंद्रों को स्थानांतरित करें।
उपायुक्त ने नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के कार्यों को सरकार की योजना के अनुरूप मनरेगा में डालने के लिए आगामी दो अक्तूबर की विशेष ग्राम सभाओं में मामले लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, उपनिदेशक उद्यान डॉ. सतीश शर्मा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजन, विभिन्न खंडों के बाल विकास परियोजना अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
Recent Comments