News portals-सबकी ख़बर(सोलन)
पूरे देश में जहां 71वां गणतंत्र दिवस रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा था। वहीं सोलन के नालागढ़ की तहसील रामशहर में तिरंगे के अपमान होने का मामला सामने आया है । तिरंगे का अपमान उस समय हुआ जबनालागढ़ के तहत तहसील रामशहर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में तहसीलदार रामशहर विमला तोखरियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर तिरंगे को फहराने के लिए रस्सी खींची और रस्सी के साथ तिरंगा भी नीचे जमीन पर गिर गया । नीचे सुरक्षा में खड़े पुलिस के जवानों ने तिरंगे को संभाला और जमीन से उठा कर सहारे के लिए लगाए गए खंभे के बीच ही लगाकर राष्ट्रीय गान करवा दिया गया।
तहसीलदार ने तिरंगे का अपमान की बात से झाड़ा पल्ला
गौरतलब हो कि रामशहर तहसील के 71वें गणतंत्र समारोह में तिरंगे का अपमान हुआ है. वहीं तिरंगे के अपमान के बाद जब तहसीलदार रामशहर मंच पर संबोधन करने आई तो, उन्होंने इतनी बड़ी तिरंगे की अपमान करने वाली घटना को एक छोटी मोटी घटना बताते हुए यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि इंसान गलतियों का पुतला है और वह ऐसी छोटी मोटी गलतियां करता ही रहता है। उन्होंने कहा कि इसे भी छोटी गलती समझ कर माफ कर दिया जाए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि गलती उनकी और से नहीं, बल्कि पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण हुई है ।
नालागढ़ में चर्चाओं का विषय बना तिरंगे का अपमान ।
तिरंगे का अपमान होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में चर्चाओं का विषय बना हुआ है और रामशहर प्रशासन द्वारा जिस तरह देश के तिरंगे का अपमान किया गया उसके चलते राम शहर प्रशासन पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि आखिर गणतंत्र दिवस के समारोह में सुरक्षा के चलते इतनी बड़ी लापरवाही कैसे सामने आ गई।
Recent Comments