News portals-सबकी खबर(कफोटा)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इसमें स्कूल के अंग्रेजी के प्रवक्ता ज्ञान सिंह नेगी ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है। तत्पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश चौहान ने अपने सुंदर विचारों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में सभी को अवगत करवाया ।
वही विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सोहन सिंह छिंटा ने बहुत ही सुंदर वक्तव्य से संबोधित किया। महिला दिवस के उपलक्ष पर उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों ने अपने-अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार नागवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में अपने सुंदर मुख्य विचार से महिलाओं के सम्मान में विशेष तथ्यों को बताया जिसमें सभी उपस्थित अध्यापक अध्यापिका के बड़े शांत मन से सुने ।उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, खेलकूद व प्रशासन सहित हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज को विकसित करने में अपना योगदान दे रही हैं। कार्यक्रम के समापन समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानचार्य ने विद्यालय के उपस्थित महिला कर्मचारी को वाल पैन से सम्मानित किया ।
Recent Comments