News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है! पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में की थी! राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशक चंडीगढ़ हरजिंदर कौर, हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा,राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा, राज्य समन्वयकदिलीप ठाकुर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर दिलबरजीत चंद्र एवं युवा अधिकारी क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ प्रवीण ठाकुर के आदेशों की अनुपालना करते हुए जिला सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अपने घरों में ही मनाया गया!
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ जिला सिरमौर रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने घरों में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया! अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा जहां स्वयं योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया गया वहीं वीडियो एवं पोस्टरों के माध्यम से लोगों को भी योगाभ्यास एवं प्राणायाम के लिए प्रेरित किया गया!
जिला सिरमोर को राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्यधारा में शामिल करने वाले डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने वीडियो के माध्यम से लोगों को योग प्राणायाम करने के लिए लोगों से आव्हान किया! जिन जिन विद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की उनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा स्वयंसेवक सुभाष,राहुल, मोनिका शर्मा, मोनिका वर्मा,मनीषा वर्मा, दीपिका शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग के प्रधानाचार्य कृष्ण पराशर एवं कार्यक्रम अधिकारी गोपाल पोजटा तथा स्वयंसेवक सपना, अभिषेक एवं मदन,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग के प्रधानाचार्य डॉक्टर गणेश दत्त एवं कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार स्वयंसेवी साक्षी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरधार के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बलबीर शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरला के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भंगानी के कार्यक्रम अधिकारी गुरेश पाल राणा एवं अनीता ठाकुर स्वयंसेवक अरबाज खान, बॉबी,नवप्रीत, मयंक, प्रियंका एवं मीनू तोमर, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा के कार्यक्रम अधिकारी सुंदर राणा,स्वयंसेवक दीपिका, मुस्कान, कविता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र शर्मा,स्वयंसेवी तेजस्वी, रक्षिता,तनिष्का एवं निकिता, राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोंटा साहिब के कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा मिश्रा पांडे एवं स्वयंसेवी, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब के कार्यक्रम अधिकारी नरेश शर्मा एवं स्वयंसेवक शुभम तथा सचिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया के कार्यक्रम अधिकारी गोपाल शर्मा एवं रक्षा देवी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढाढस के कार्यक्रम अधिकारी संगीता तोमर, प्रवक्ता पूजा चौहान एवं स्वयंसेवक स्वाति शर्मा, संगम ठाकुर ,प्रिया शर्मा एवं शालिनी ठाकुर,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर के कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार एवं स्वयंसेवी वंशिका पुंडीर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटो के कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर एवं स्वयंसेवक उमा, अमृता पुंडीर,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामना के कार्यक्रम अधिकारी रमेश शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई के कार्यक्रम अधिकारी दीप राम शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग के कार्यक्रम अधिकारी अनूप कुमार एवं अनिता कुमारी तथा स्वयंसेवक भारती,मनीष कौंडल, आदित्य, अंकिता, हेमलता एवं कृतिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोग बनेरी के कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा एवं शिवानी बहुगुणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगडाह के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिंबी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के कार्यक्रम अधिकारी ज्योति रावत, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन के कार्यक्रम अधिकारी कविता शर्मा एवं स्वयंसेवी अंजलि तथा कामना!
Recent Comments