News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जल शक्ति विभाग मंडल कार्यालय नौहराधार में सोमवार से बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार शुरू हो गए हैं। विभाग द्वारा अन्य पदों की तिथियां भी निर्धारित की गई है। विभाग द्वारा साक्षत्कार के लिए चार दिन सुनिश्चित किए गए है। यहां 50 मल्टीपर्पज वर्कर, 25 पंप ऑपरेटर व 11 पद पैराफीटर के लिए साक्षात्कार हो रहे हैं। कुल 86 पदों के लिए सैंकड़ों की तादाद में अभ्यार्थी साक्षात्कार के लिए नौहराधार पहुंचे।
यह साक्षात्कार 26 फरवरी तक लिए जाएगे। बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार 22 से 24 फरवरी तक चलेंगे, जबकि पंप ऑपरेटर 25 फरवरी व पैरा फिटर के लिए 26 फरवरी को साक्षात्कार होंगे |जल शक्ति मंडल नौहराधार में मल्टीपर्पज वर्कर के लिए 1054, पंप आपरेटर के लिए 312 आवेदन व पैरा फीटर के लिए 114 आवेदन विभाग के पास पहुंचे है। विभाग के अधिशासी अभियंता एएम रहमान के अनुसार यहां कुल 1480 अभ्यार्थियों ने आवेदन किए है।
सोमवार को विभाग के अनुसार करीब 350 अभ्यार्थियों के साक्षात्कार हुए तथा बाकी अभ्यार्थीयों के इंटरव्यू मंगलवार को होंगे। नौहराधार डिवीजन में सोमवार को पहले दिन सैंकड़ो युवाओं ने हाजिरी भरी। सुबह से ही बेरोजगार युवा विभाग द्वारा लगाए गए बोर्ड में अपने नाम ढूंढते नजर आए तथा साक्षात्कार के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। उक्त साक्षात्कार के को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया।
Recent Comments