न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
प्रदेश सरकार द्वारा बेसहारा गोवंश के लिए बजट राशि के लिए प्रावधान शराब पर एक रुपए ओर ट्रस्ट मंदिरों की आय का 15 प्रतिशत , जिला उपायुक्त द्वारा तीन पंचायत द्वारा बेसहारा गौवंश के लिए गौशाला का प्रावधान करने के निर्देश होने के बावजूद भी बेसहारा गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं । पहेले यह समस्या मैदानी भाग पांवटा में देखी जा सकती है और अब यह समस्या गिरीपार क्षेत्र के सतौन , कफोटा, भी देखने को मिल रही है । इन क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं से किसान परेशान है।
बेसहारा पशु रात को खेतों में घुसकर फसलों का नुकसान कर रहे है साथ ही बिच सड़कों में खड़े होकर हादसों का कारण भी बन रहे है।
कफोटा,सतौन पंचायत में इन दिनों बेसहारा पशुओं से परेशान है दूसरी पंचायतों के लोग अपने पशु कफोटा व सतौन में छोड़ देते है। कफोटा,सतौन के किसान शांति स्वरुप ,मुकेश चौहान, राजेंद्र सिंह, खजान सिंह, रमेइ चौहान, कफोटा पंचायत के लोग खजान सिंह, कपिल ठाकुर, विनोद ठाकुर, प्रताप ठाकुर, प्रेम ठाकुर, मुकेश ठाकुर आदि ने बताया की दुसरी पंचायत के लोग अपने पशु कफोटा व सतौन में छोड़ देते है और रात को पशु खेत में घुस कर टमाटर, मटर, अदरक व मक्की की फसल बरबाद कर रहे है साथ ही यह बेसहारा पशु सड़क के बिच खड़े रहते है जिस कारण कई बार सड़क हादसे भी हो चुके है। किसानों ने बताया की इस बारें में कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके है लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई है।
क्या कहते है सतौन के पंचायत प्रधान,
सतौन पंचायत के प्रधान रजनीश चौहान ने बताया कि बेसहारा गोवंश के लिए शामलात गोचर भूमि 2 बीघा 15 बिस्वा का प्रावधान हो गया है जिला उपायुक्त को इसकी फाइल बना कर भेज दी गई है लेकिन बजट के लिए अभी तक कोई प्रावधान नहीं हो पाया है। जिसके कारण यहां पर गौशाला नहीं बनाए पाई ।
क्या कहते है बोकाला पाब के पँचायत प्रधान
बोकाला पाब के पँचायत प्रधान खेउटा राम शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक को बेसहारा पशु के लिए कोई गौशाला नही बन पाई है ।
उधर , दीपक भण्डारी सोलन विभागीय मंत्री ने बताया कि सतौन की गोशाल के लिए बजट का प्रवधान करने के लिए जिला प्रशासन प्रदेश सरकार की बेसहारा गौवंश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जो 9 महीने से बजट का प्रवधान नही कर पाई । संघ इस विषय पर अपनी कारवाही करेगा । ताकि सतौन की गौशाला की समस्या को जल्द निपटाया जा सके । कारवाही में जिले में जहां पर बेहसरा गौवंश को जगह जगह पर गौशाला बनाई जा सके ।
Recent Comments