News portals-सबकी खबर
शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बांदली में पंचायत के विकास कार्यो में धांधली के आरोप की जांच शुरू को गई है। विकास खण्ड शिलाई ने जांच टीम गठित कर दी थी। जांच टीम ने मौका का निरीक्षण व रिपोर्ट तैयार की है। जो अब विकास खण्ड अधिकारी को सौंपी जाएगी।
विश्वशनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 24 व 26 सितम्बर को जांच हुई। इस दौरान पाया गया कि खेल मैदान सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांदली-ढाढस में 5 लाख खर्च हो गए । लेकिन मैदान का निर्माण नही किया गया। निर्माण पक्की गली कुफ़र से प्राथमिक पाठशाला मानल- कुफ़र भी मौका पर पूरी नही बनी है, केवल 70 मीटर का निर्माण हुआ है। वो भी टूटी-फूटी हुई हालत में पाई गई ।
जबकि, इसमें 1.50 लाख रुपये की पंचायत से निकासी भी हो गई है। निर्माण पक्की गली सड़क से गावँ शरोग के लिए पांच लाख पच्चीस हजार रुपये खर्च करने पर मौका पर 225 मीटर गली निर्माण किया गया है निर्माण पक्का रास्ता धार बांदली से निचली बांदली के लिए 7.50 लाख रुपये की स्वीकृति है न तो धार बांदली से निचली बांदली तक 250 मीटर रास्ता बना है न ही निचली बांदली का 140 मीटर रास्ता निर्माण हुआ है पंचायत प्रतिनिधि ने रास्ते की इस राशि को अपने एक चहेते ओर कनिष्ठ अभियंता के मामा की निजी सुरक्षा दीवार पर खर्च कर डाली। निर्माण पक्की गली निचला मानल के लिए 3 लाख रुपये पंचायत ने खर्च कर डाले है । मगर मौका पर एक भी ईंट तक नही लगी है। कच्चा जोहड़ भगत सिंह पँधोग के लिए डेढ़ लाख खर्च दर्शाए गए है। जोहड़ बनाई ही नही गई। निर्माण कच्चा जोहड़ गुमान सिंह शरोग का कार्य अधूरा है। जबकि डेढ़ लाख रुपये की निकासी हो गई है है। जांच टीम कमेटी ने जांच के दौरान पाया कि मनरेगा द्वारा बनने वाले निजी शोचालयो को मौका पर बनाया नही गया है। सन्नी देवी, बलबीर, कुंदन सिंह, खतरी राम, प्रताप सिंह, अमित कुमार व झानो देवी को पंचायत द्वारा 12 -12 हजार रुपये अदा नही दिए गए। इनकी राशि किन्ही अन्यो को दे दी या किसी अन्य ने डकार ली यह भी जांच में ही सामने आएगा ।
जांच टीम के सहायक अभियंता संजय अग्रवाल व पंचायत तकनीकी सहायक वीर सिंह चौहान ने मौका पर योजनाओ के जांच की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अन्य योजनाओ की अगली जांच 3 अक्टूबर के बाद की जाएगी। जांच के दौरान बांदली पंचायत के ग्रामीण निक्काराम, अमर सिंह, दिनेश कुमार, कुंदन सिंह, चमेल सिंह, बस्तीराम, टीका राम, विनोद कुमार, राहुल, चंदर सिंह , खतर सिंह व सोहन सिंह भी जांच कमेटी के साथ मौका पर उपस्तिथ रहे ।
Recent Comments